boltBREAKING NEWS

चातुर्मास की विनती हेतु कल आसींद संघ जायेगा मंदसौर

चातुर्मास की विनती हेतु कल आसींद संघ जायेगा मंदसौर

आसींद। हुक्मगच्छाधिपति आचार्य प्रवर विजयराज म.सा.की शिष्या महासती प्रभावती म.सा. आदि ठाणा 7 का आसींद में चातुर्मास हेतु विनती करने श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,आसींद से प्रतिनिधिमंडल 28 मार्च को आचार्य के पास मंदसौर जायेगा। प्रभावती म.सा.के साथ में जो साध्वी मंडल है उसमे आसींद की बेटी साध्वी युगप्रभा भी शामिल है। चातुर्मास आसींद में खुलता है तो 24 साल की दीक्षा के बाद पहली बार आसींद की बेटी अपनी जन्म भूमि पर चातुर्मास करेगी जो आसींद के सकल जैन समाज के लिए गौरव का विषय होगा।